नाहन
गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट गहराया, जल शक्ति विभाग से समस्या समाधान की मांग
तीन दिन से नहीं आई पानी की सप्लाई
जमटा सैक्शन के जांगीरुख सेन की सेर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है। इस कारण एनएच-907ए के किनारे स्थित ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
टैंकरों से महंगे दाम पर खरीदना पड़ रहा पानी
पानी की आपूर्ति न होने से ढाबा व रेस्टोरेंट संचालक ट्रैक्टर टैंकरों के जरिये महंगे दामों पर पानी मंगवाने को मजबूर हो गए हैं। स्टार लाइट कैफे संचालक हिमांशु, पंजाबी ढाबा संचालक सुशील कुमार, विनोद कुमार और राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि तीसरे दिन भी पानी नहीं मिल पा रहा है।
कारोबार पर संकट, ग्राहकों को परेशानी
संचालकों ने कहा कि पानी की कमी के चलते उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। ग्राहकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की उपलब्धता बेहद जरूरी है, लेकिन सप्लाई की व्यवस्था चरमराई हुई है।
जल शक्ति विभाग ने दी सफाई
जल शक्ति विभाग जमटा सैक्शन की ओर से कहा गया है कि पानी की कमी की फिलहाल उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। विभाग का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जलस्तर कम होने के कारण परेशानी आई थी, मगर अब स्थिति सामान्य हो रही है और जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group