भाजपा का आरोप- विधानसभा उपाध्यक्ष ने गाताधार में सुनी नहीं, सिर्फ फोटो खिंचवाकर लौटे; क्षेत्र के विकास पर भी उठाए सवाल
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
भारतीय जनता पार्टी के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने नाहन में बयान जारी कर विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार पर जन समस्याएं सुनने के नाम पर क्षेत्र के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रावत ने कहा कि तीन दिन पहले एक सरकारी प्रवक्ता द्वारा जारी विनय कुमार के प्रवास कार्यक्रम में उन्हें 12 जुलाई को गाताधार में जन समस्याएं सुनने की बात कही गई थी, लेकिन यह कार्यक्रम ‘झूठ का पुलिंदा’ साबित हुआ।
रावत के अनुसार, विनय कुमार जन समस्याएं सुनने नहीं, बल्कि गाताधार के पास गांव मंडवाच में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वहीं एक कमरे में बैठकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जन समस्याएं सुनने का ‘ढोंग’ किया और फोटो खिंचवाने के बाद वापस चले गए, जबकि क्षेत्र के लोग गाताधार में उनका इंतजार करते रहे।
भाजपा नेता ने कांग्रेस सरकार और विनय कुमार पर क्षेत्र के विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गाताधार में जल शक्ति विभाग का कनिष्ठ अभियंता कार्यालय खोला था, जिसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पद संभालते ही डिनोटिफाई कर दिया।
रावत ने बताया कि कांग्रेसी कार्यकर्ता और विनय कुमार आज तक इसे दोबारा नहीं खुलवा पाए हैं।रावत ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार को बने दो साल से अधिक हो गए हैं, लेकिन विनय कुमार इस क्षेत्र के लिए कोई विकास कार्य नहीं करवा पाए हैं।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सागंना से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सागंना सत्ताहन को जोड़ने वाले सड़क संपर्क मार्ग पर भूस्खलन के कारण यातायात बंद है। लोग अपनी नकदी फसलें जैसे लहसुन, आलू, टमाटर आदि दो किलोमीटर तक मुख्य सड़क सागंना तक पीठ पर ढोकर लाने को मजबूर हैं।
इसके अलावा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाताधार में पिछले एक साल से कोई चिकित्सक नहीं है, जिससे क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए 50 किलोमीटर दूर शिलाई या संगड़ाह जाना पड़ता है।प्रताप रावत ने विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार से जन समस्याएं सुनने का ढोंग बंद करने और क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं का समाधान करने की अपील की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group