लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जनरल हाउस न बुलाने पर नगर परिषद अध्यक्षा ने खोला मोर्चा  

Ankita | 22 अगस्त 2024 at 7:11 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

श्यामा पुंडीर बोली- प्रभु इनको दें सद्बुद्धि, राजनीति करें, जनता को न करें परेशान 

HNN/ नाहन

नगर परिषद नाहन की भाजपा समर्थित अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वीरवार को उन्होंने एक लिखित बयान जारी कर कई आरोप लगाए। श्यामा पुंडीर ने कहा कि प्रदेश सरकार की दबाव की राजनीति से नगर परिषद नाहन भी अछूती नहीं रह पाई है। मार्च माह के बाद नगर परिषद का जनरल हाउस पहले आदर्श चुनाव आचार संहिता और उसके बाद सरकार के दबाव के कारण अब तक आयोजित नहीं करने दिया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि लगातार एजेंडा बंट जाने के बाद भी सरकार के दबाव के कारण कार्यकारी अधिकारी बिना किसी सूचना के गायब हो जाते हैं। कभी जनरल हाउस से बचने के लिए छुट्टी पर जाते हैं, तो कभी अन्य कारणों से। नगर परिषद की चेयरमैन ने कहा कि कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभालने वाले अधिकारी ने भी वीरवार यानी 22 अगस्त को एजेंडा फाइनल होने के बावजूद भी मीटिंग की जानकारी किसी भी पार्षद को नहीं दी और न ही जनरल हाउस बुलाया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद के कर्मचारियों पर भी पार्षदों के काम न करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इससे जनता पूरी तरह त्रस्त है। लोगों के काम जनरल हाउस न होने की वजह से लंबित पड़े हैं। लिहाजा, आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास के निदेशक को भी इसकी लिखित शिकायत की गई है, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है।

अब फिर इसकी शिकायत निदेशक से की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब कई माह से जनरल हाउस ही नहीं बुलाया गया तो शहर में विकास कार्य कैसे होंगे और किस तरह लोगों की समस्याओं का समाधान हो पाएगा, यहां जारी बयान में  नगर परिषद अध्यक्षा ने ये भी लिखा कि प्रभु इन सबको सद्बुद्धि दें। ये राजनीति करें, पर जनता को बेवजह परेशान न करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]