HNN/ चंबा
प्रदेश के जिला चंबा में भालू के साथ ही तेंदुए का आतंक भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बता दें कि चुराह विधानसभा क्षेत्र की दियोला पंचायत के दलेला गांव में तेंदुए ने एक बार फिर भेड़-बकरियों को अपना निवाला बनाया है। भेड़-बकरियां जंगल में चर रही थी कि अचानक ही तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया तथा चार बकरियों को मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार गांव के साथ लगते जंगल में भेड़ पालक खेमराज अपनी भेड़-बकरियां को चराने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान अचानक ही घात लगाए बैठे तेंदुए ने भेड़-बकरियों पर हमला कर दिया तथा एक-एक कर तकरीबन चार बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। तो वहीं दूसरी तरफ तेंदुए को बकरियों पर हमला करते देख खेमराज भी अपनी जान बचा कर मौके से भाग गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस घटना से पीड़ित भेड़ पालक को भी भारी नुकसान हुआ है तथा उसने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों की माने तो तेंदुआ आए दिन मवेशियों पर हमला कर रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पिंजरे में कैद करने की मांग की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group