HNN/ चंबा
जिला चंबा में जंगल में गुच्छी ढूंढने गए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान कैलाश चंद (50) पुत्र माधोराम निवासी गांव धनेरणी तहसील डल्हौजी जिला चम्बा के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक कैलाश अपने घर के साथ लगते जंगल में गुच्छी ढूंढने के लिए गया हुआ था। जब वह देर रात तक भी घर वापस नहीं लौटा तो उसके परिजन घबरा गए।
जिसके बाद उसके परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश करनी शुरू की। इस दौरान कैलाश अपने घर से करीब 100 मीटर दूर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पढ़ा हुआ था।
परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाना चाहा परंतु तब तक वह दम तोड़ चुका था। घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
मामले की पुष्टि डीएसपी हेमंत ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





