लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत के बाद Coldrif कफ सिरप पर मध्यप्रदेश में बैन, मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले – दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 4 अक्तूबर 2025 at 11:59 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मध्यप्रदेश सरकार ने छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत के बाद Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर राज्यव्यापी प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सिरप निर्माता कंपनी और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

भोपाल।

Coldrif कफ सिरप पर पूर्ण प्रतिबंध
छिंदवाड़ा जिले में वायरल फीवर के इलाज के दौरान 9 मासूमों की मौत के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर पूरे राज्य में प्रतिबंध लगा दिया है। सिरप निर्माता कंपनी Sresan Pharmaceutical (तमिलनाडु) के अन्य उत्पादों की बिक्री पर भी रोक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘X’ पर लिखा कि Coldrif सिरप के कारण बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि “दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार से जांच रिपोर्ट मांगी थी, जो मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।”

जांच टीम गठित, फैक्ट्री और वितरण नेटवर्क पर नजर
राज्य स्तर पर विशेष जांच टीम गठित की गई है, जो सिरप की आपूर्ति श्रृंखला, वितरण और डॉक्टरों की भूमिका की जांच करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और सैंपल की जांच जारी है।

बच्चों की मौत से मचा हड़कंप
छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र में वायरल फीवर से पीड़ित बच्चों को स्थानीय चिकित्सकों द्वारा यह सिरप दिया गया था। सेवन के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और नौ बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में शिवम, विधि, अदनान, उसैद, ऋषिका, हेतांश, विकास, चंचलेश और संध्या शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग की अपील
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने माता-पिता से अपील की है कि वे बिना डॉक्टर की सलाह के बच्चों को कोई भी दवा न दें। जिला स्तर पर 1,400 से अधिक बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है ताकि संभावित रूप से प्रभावित बच्चों को समय पर उपचार मिल सके।

Alternative Titles (Hindi)

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]