HNN/ धर्मशाला
एचपीयू के बाद अब धर्मशाला कॉलेज में भी छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। बता दे कि एचपीयू में लगातार दो दिन छात्रों के बीच झड़प हुई जिससे एक तरफ जहां कॉलेज का माहौल खराब हुआ तो वहीं दूसरी तरफ कई छात्र चोटिल भी हुए।
वहीं दूसरी तरफ राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के बाहर त्रिगर्त सभागार के समीप बीते रोज दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई जिससे 2 छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हुए। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में मेडिकल करवाने के पश्चात आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के बाहर दो छात्र गुटों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी पत्थरबाजी पर उतर आई। इस दौरान पत्थरबाजी में बड़ोल के दो युवक घायल हो गए। जिसके बाद इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम जब तक मौके पर पहुंचती तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो चुके थे।