उप नगरों में स्कूली बच्चों को आने जाने में हो रही मुश्किलें
HNN / शिमला
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश चौहान ने सरकार से मांग की है कि अब जबकि शिमला सहित प्रदेश में स्कूल खुल गए है,ऐसे में छात्रों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों को चलाया जाए जिससे अधिक भीड़ भाड़ से बचा जा सके। नरेश चौहान ने कहा कि शिमला शहर के अंदर और इसके उप नगरों में स्कूली बच्चों को भीड़ होने की वजह से आने जाने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा है कि अभी देश प्रदेश में कोरोना का कहर थमा नही है इसलिए बहुत ही एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने शिमला में अभी चल रही बसों को अपर्याप्त बताते हुए इसकी संख्या में बढ़ोतरी करने की मांग सरकार से की है। नरेश चौहान ने शिमला में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था घण्टों जाम लगने पर भी चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से कोई सुचारू व्यवस्था कायम करने की मांग करते हुए कहा है कि सुबह जाम की वजह से बच्चों सहित कर्मचारियों व अन्य लोगों को बहुत ही दिक्कतों व अपने कार्यस्थलों पर देरी से पहुंचने का सामना करना पड़ रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





