HNN/शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी की छात्रा टीना ने वर्ष 2023 में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा पास कर 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति हासिल की थी। इस छात्रवृत्ति की बदौलत टीना अब अपने सपने को साकार करने में जुटी हुई है।
टीना ने बताया कि अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के कारण डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने की उसकी राह आसान हो गई है। छात्रवृत्ति से निश्चित तौर पर घर वालों की मदद हुई है। टीना के माता-पिता ने बताया कि छात्रवृत्ति की बदौलत उनकी बेटी नीट की तैयारी कर पा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिक्षा विभाग के उप निदेशक लेखराज भारद्वाज ने कहा कि अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति जरूरतमंद होनहारों के लिए सुनहरा मौका है। इसके लिए आवेदन करने की तिथि 15 सितंबर है। उन्होंने सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को दूर दराज, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पढ़ रहे होनहार विद्यार्थियों को परीक्षा के बारे में मार्गदर्शन करने को कहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




