नारायणपुर
अबूझमाड़ क्षेत्र में जारी मुठभेड़, सुरक्षाबलों की चार टीमें मोर्चे पर, अंतिम सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा एक्शन
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ जारी है। अब तक की जानकारी के अनुसार, इस अभियान में सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया है। यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी ऑपरेशन माना जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
संयुक्त टीम ने शुरू किया था अभियान
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि माड़ डिवीजन में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की संयुक्त टीम को अभियान पर रवाना किया गया। मुठभेड़ उसी दौरान शुरू हुई और लगातार जारी है।
एक जवान की शहादत
इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के एक जवान ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। अंतिम सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है ताकि क्षेत्र में छिपे अन्य नक्सलियों का भी पता लगाया जा सके।
उपमुख्यमंत्री ने की बहादुरी की सराहना
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जवानों के इस साहसिक ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि “जवानों ने करिश्मा कर दिखाया है। 26 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं और अंतिम सर्च अभियान जारी है।” उन्होंने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी और सभी बलों की वीरता की प्रशंसा की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





