HNN/सोलन
जिला सोलन में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत वर्धमान चौक स्थित मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात पेश आई है। यहां चोरों ने हजारों की नकदी व आधा दर्जन मोबाइल पर हाथ साफ़ किया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, दुकान मालिक प्रीतम ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर आया तो सामान बिखरा पड़ा था और दुकान से कुछ मोबाइल और 45 हजार रुपये से ज्यादा नकदी गायब थी। चोरी की सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
जिसके बाद दुकान मालिक ने बरोटीवाला थाना में इस संदर्भ में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। डीएसपी बद्दी खजाना राम ने मामले की पुष्टि की है।