HNN/ मंडी
जोगेंद्रनगर उपंमडल में एक ही दिन में चोरों ने घर सहित दो मंदिरों में सेंधमारी की है जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान शातिर लाखों के गहने सहित नकदी उड़ा ले गए। 24 घंटे के दौरान चोरों ने तीन अलग-अलग जगह इस वारदात को अंजाम दिया है जिससे लोग भी काफी सहमे हुए हैं। बता दें कि शहर के हराबाग में चोर अचानक ही घर में आ धमके।
इस दौरान यहां से तकरीबन शातिरों ने एक लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़ित परिवार थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। वहीँ, दूसरी तरफ लडभड़ोल क्षेत्र की बाग पंचायत के मकलोटा गांव के मंदिर और शहर के सनातन धर्म सभा मंदिर में भी शातिरों ने सेंध लगाई तथा तांबे की गागर सहित चालीस हजार के गहने उड़ा ले गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कुल मिलाकर तीनों जगह से शातिर तकरीबन डेढ़ लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर गए हैं। उधर, जोगेंद्रनगर पुलिस थाना के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि क्षेत्रों में चोरी के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। जल्द ही वह सलाखों के पीछे होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





