पुलिस जवानों ने थाने के गेट से दबोचा आरोपी को
HNN/ कालाअंब
जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पुलिस थाना की दूसरी मंजिल से चोरी के आरोपी ने भागने के लिए छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद भी आरोपी घायल अवस्था में पुलिस थाना से भागने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसे पुलिस थाना कालाअंब के जवानों ने थाने की गेट के समीप दबोच लिया। दूसरी मंजिल से छलांग लगाने के दौरान आरोपी घायल हुआ था, जिसे की पुलिस ने उपचार के लिए डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में दाखिल करवाया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजू पुत्र जगीर सिंह निवासी अजीजकला तहसील बिलासपुर जिला यमुनानगर हरियाणा को कालाअंब पुलिस ने एक मोटरसाइकिल की चोरी के आरोप में रविवार तड़के ही गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को थाने की हवालात में रखा गया था। दोपहर को चोरी के आरोपी संजू को खाना खाने के लिए हवालात से मैस में ले जा रहे थे कि इसी दौरान संजू ने भागने की कोशिश की।
संजू ने पुलिस थाने की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। संजू द्वारा कुछ समय पूर्व कालाअंब क्षेत्र से बाइक चोरी गई थी। जिसकी तलाश कालाअंब पुलिस कर रही थी। पुलिस ने संजू के पास से चोरी की हुई बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस ने संजू के खिलाफ पुलिस थाना से भागने का मामला भी अलग से दर्ज कर लिया है। उधर जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





