Himachalnow / नाहन
शीत लहर के साथ बढ़ा ठंड का प्रकोप, किसानों के चेहरों पर आई खुशी, नाहन में भी हल्की बूंदाबादी
जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चूड़धार सहित हरिपुरधार और नौहराधार आदि इलाकों में रविवार दोपहर बाद सीजन का पहला हिमपात हुआ। हिमपात के चलते समूचा जिला सिरमौर एकाएक ठंड की चपेट में आ गया है.
बर्फबारी शुरू होने से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं। बता दें कि लंबे समय से किसान और बागवान बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। रविवार को सुबह ही जिला के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई थी।
दोपहर तक जिले में चटक धूप खिलने के बाद अचानक आसमान में बादल घुमड़ने शुरू हो गए. दोपहर बाद साढ़े तीन बजे हरिपुरधार के निकट बांदल, चंजाह व कफ़लाह में अचानक बर्फबारी शुरू हो गई।
इसके साथ नौहराधार में भी बर्फबारी का दौर शुरू हुआ. चूड़धार में भी दोपहर बाद से बर्फबारी होने की सूचना मिली है। बर्फबारी के बाद चूड़धार में न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री तक पहुंच गया है. जबकि, दिन का अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शाम को 5:00 के बाद जिला मुख्यालय नाहन आसपास के क्षेत्र में भी तेज सर्द हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। खबर लिखे जाने तक यानी 10:00 बजे के आसपास भी तेज सर्द हवाएं चली हुई थी।
बर्फबारी के बाद समूचे गिरिपार क्षेत्र में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। हालांकि, क्षेत्र के कुछ इलाकों में ही अभी हल्की बर्फबारी हुई है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है।
लिहाजा, क्षेत्र के किसानों व बागवानों की बढ़िया फसलों को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं । देर सही-सही मगर क्षेत्र में बर्फबारी के सिलसिला शुरू हो गया है। बारिश के न होने के चलते जिला में सर्दी जुकाम के भी काफी मामले आ रहे थे। बरहाल बारिश और बर्फबारी के बाद लोगों को हर नजरिए से राहत भी मिलेगी।