रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बनी 5 फीट बर्फ, बचाव कार्य जारी
संगड़ाह : चूड़धार जाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
पिछले 24 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन – प्रशासन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
संगड़ाह। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर प्रतिबंध के बावजूद पहुंचे श्रद्धालुओं में से एक युवक लापता हो गया है। शिवरात्रि के अवसर पर करीब 150 लोगों ने चूड़धार की ओर रुख किया था, लेकिन पंचकूला निवासी 28 वर्षीय अक्षय साहनी (पुत्र अनिल साहनी) का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार, अक्षय अपने साथी विक्रम (34 वर्षीय, पुत्र बलदेव राज) के साथ नौहराधार से चूड़धार की यात्रा पर निकला था। 26 फरवरी की शाम को विक्रम किसी तरह चूड़धार पहुंच गया, लेकिन अक्षय का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में बर्फ बनी बड़ी चुनौती
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल के अनुसार, थाना प्रभारी मंशाराम के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम जमनाला के आसपास युवक की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि, रास्ते में पांच फीट तक जमी बर्फ और लगातार हो रही बर्फबारी के कारण बचाव कार्य में भारी दिक्कतें आ रही हैं।
चूड़धार यात्रा पर पहले से था प्रतिबंध
एसडीएम चौपाल और संगड़ाह प्रशासन ने पहले ही दिसंबर से अप्रैल या बैसाखी तक चूड़धार यात्रा पर रोक लगाने संबंधी एडवाइजरी जारी की थी। बावजूद इसके, कई पर्यटक, ट्रेकर्स और सोशल मीडिया पर बर्फ में वीडियो बनाने के शौकीन लोग यहां पहुंच रहे हैं, जबकि मंदिर के कपाट भी बंद हैं।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि पिछले 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अब एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि आदेशों की अवहेलना कर चूड़धार जाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं एसडीआरएफ टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group