लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ड्रग्स माफिया पर सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्तियां सीज, चार आरोपी तीन महीने के लिए जेल भेजे गए

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत दो हेरोइन तस्करों को 323 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की वित्तीय जांच में 54 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस ने चार अन्य तस्करों को भी PIT NDPS एक्ट के तहत डिटेन किया है और कुल जब्त संपत्ति 2.19 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच चुकी है।

पांवटा साहिब

बड़ी मात्रा में हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सिरमौर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो नशा तस्करों को 323 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी उत्तराखंड के रहने वाले हैं। इस केस की वित्तीय जांच में उनके परिवार के कई सदस्यों की अवैध संपत्तियां भी जब्त की गई हैं, जिसकी कुल कीमत 54 लाख से अधिक आंकी गई है।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई, बाइक पर सवार दो तस्कर दबोचे

22 फरवरी 2025 को SIU टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति विकासनगर से महरुवाला की ओर आ रहे हैं जो चिट्टा बेचने का काम करते हैं। इस आधार पर पुलिस ने महरुवाला रोड पर मोटरसाइकिल (UK16C-2210) को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान शोएब खान व सकीब शाह नामक व्यक्तियों से 323 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुरुवाला थाने में NDPS एक्ट की धारा में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

परिवार के अन्य सदस्यों की संपत्तियां भी फ्रीज, कुल कीमत 54 लाख से अधिक

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक विशेष वित्तीय अन्वेषण टीम का गठन किया गया, जिसने NDPS एक्ट की धारा 68 के तहत जांच की। जांच में यह पाया गया कि आरोपियों के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों – शमशादा, कौशर, आसामीन और शबनम – के नाम पर अवैध रूप से अर्जित संपत्तियां हैं। इन संपत्तियों को सीज करने की प्रक्रिया पूरी कर सक्षम प्राधिकारी को भेजा गया था, जिन्होंने कुल ₹54,08,791.37 की संपत्ति जब्त करने की स्वीकृति दे दी।

PIT NDPS एक्ट के तहत चार बार-बार तस्करी में पकड़े गए आरोपी डिटेन

सिरमौर पुलिस ने इसी अभियान के तहत चार तस्करों को PIT NDPS एक्ट के तहत तीन माह की डिटेंशन में भेजा है। इनमें संजय कुमार (पांवटा साहिब), बब्ली उर्फ बेबी और सुरेश कुमार (सैनवाला, नाहन), और शोकत अली (मिसरवाला, पांवटा साहिब) शामिल हैं। ये आरोपी पहले भी तस्करी के मामलों में पकड़े जा चुके हैं। इनके खिलाफ गृह सचिव को रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके बाद डिटेंशन के आदेश प्राप्त हुए और इन्हें आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन भेजा गया।

अलग-अलग मामलों में 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

पुलिस द्वारा इसी तरह के दो अन्य मामलों में 95 लाख और 70 लाख रुपये से अधिक की नकदी व संपत्ति सीज की गई है। अब तक तीन मामलों में कुल 2.19 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। सिरमौर पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा और नशा तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]