लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संगड़ाह पुलिस ने साइबर तकनीक से 1.40 लाख का गुम हुआ आईफोन लौटाया, अब तक 25 मोबाइल बरामद

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

संगड़ाह पुलिस ने आईफोन 12 प्रो जैसे महंगे मोबाइल को ट्रेस कर शिकायतकर्ता को सौंपा। थाना स्तर पर अब तक दर्जनों फोन साइबर तकनीक से बरामद किए जा चुके हैं।

संगड़ाह

शिकायतकर्ता को सौंपा गया महंगा मोबाइल, पुलिस को जताया आभार

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस थाना संगड़ाह में शिमला निवासी देवकी नन्दन ने अपना एप्पल आईफोन 12 प्रो (512 जीबी) गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मोबाइल की कीमत करीब 1.40 लाख रुपये थी। थाना प्रभारी एसआई/एसएचओ प्रीतम सिंह ने साइबर तकनीक के माध्यम से इस फोन को ट्रेस किया और मंगलवार को शिकायतकर्ता को सौंप दिया। देवकी नंदन ने पुलिस का आभार जताया।

थाना स्तर पर अब तक 25 से अधिक मोबाइल हो चुके बरामद

थाना प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक 25 से 30 महंगे मोबाइल फोन साइबर तकनीक के जरिए बरामद कर उनके असल मालिकों को सौंपे जा चुके हैं। यह कार्य नोडल अधिकारियों द्वारा पूरी तकनीकी सूझबूझ के साथ किया गया है।

मोबाइल गुम होने पर तुरंत करें शिकायत, रखें ये जानकारी साथ

एसएचओ प्रीतम सिंह ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हो जाए तो वह तुरंत नजदीकी पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके लिए मोबाइल का IMEI नंबर, सिम कार्ड का नंबर और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस संलग्न करना जरूरी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]