लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चियोग स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, मैथ्स ओलंपियाड में दो विद्यार्थियों ने जीते पदक

PARUL | 23 अक्तूबर 2024 at 10:34 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग के विद्यार्थियों ने उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया है। शिवांश शर्मा ने वरिष्ठ वर्ग में मैथ्स अलॉम्पियार्ड द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि अंकित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने दोनों विद्यार्थियों को फूल मालाओं और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा, राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश, मयंक और सृष्टि को भी प्रधानाचार्य ने फूलवाला और उपहार भेंट करके सम्मानित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आकाश ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक और मयंक और सृष्टि ने कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। आकाश का चयन राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें