HNN/ नाहन
धर्म और देश की रक्षा में सर्वस्व निछावर करने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिब जादों की शहादत को खालसा सेवा दल के द्वारा याद किया गया। शहादत को नमन करते हुए खालसा सेवादल के प्रधान शेर सिंह की अगुवाई में यशवंत चौक पर दूध-प्रसाद आदि की अटूट सेवा आयोजित की गई। इस मौके पर शब्द कीर्तन सहित साहिब जादों के वीरगति के किस्से भी दोहराए गए।
प्रधान शेर सिंह लखन गुरदीप सिंह आदि का कहना है कि यह ऐसी शहादत थी जो आज भी हमें प्रेरणा देती है कि देश और धर्म हमारा स्वाभिमान होता है। सेवा यदि हमारा कर्म है तो स्वाभिमान की रक्षा के लिए जीवन बलिदान भी छोटा पड़ जाता है। तारा सिंह, साबू सिंह, परमा सिंह, सुमित सिंह आदि ने बताया कि गुरु महाराज श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने इंसानियत को बचाने के लिए खुद को बलिदान कर दिया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यही नहीं माता गुजरी भी उसी बलिदान की राह पर चलते हुए दो नन्हे साहिब जाधव बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह को भी देश धर्म और इंसानियत के लिए कुर्बान कर दिया था। अवतार सिंह भोला का मानना है कि हमें इतिहास से हमेशा शिक्षा लेनी चाहिए और साहिब जादों की शहादत एक घटना नहीं बल्कि वह इतिहास है जो हम सबको प्रेरणा देता है।
यह बलिदान हमारी भावी पीढ़ियां युगो-युगो तक याद रखें इसीलिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना बहुत जरूरी भी होता है। उन्होंने कहा कि बुराई के खिलाफ आवाज उठाना और हर धर्म की इज्जत और सम्मान करना हर इंसान का फर्ज है यही शिक्षा हमें गुरु ग्रंथ साहिब से भी मिलती है।
इस मौके पर सेवा दल के सदस्यों के द्वारा माल रोड से गुजरने वाले हर व्यक्ति को दूध और बिस्कुट प्रशाद स्वरूप वितरण किए गए। इस मौके पर खालसा सेवा दल के तमाम सदस्यों सहित सेवादार आदि भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




