HNN/ चंबा
जिला के चंबा-जोत मार्ग पर एक चलती गाड़ी में अचानक ही आग लग गई। हादसे में कार सवार व्यक्ति की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अमन राणा निवासी नूरपुर कांगड़ा के तौर पर हुई है। वहीं मृतक जवान के बचे हुए अवशेष पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। साथ ही पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, अमन जोकि बीएसएफ जवान है वह अपनी कार में सवार होकर कहीं जा रहा था। इस दौरान चलती कार में अचानक ही आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया था कि उसमें सवार व्यक्ति मौके से बाहर भी नहीं निकल सका। वहीं घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मामले की पुष्टि एसपी अभिषेक यादव ने की है।