HNN/ नाहन
पच्छाद के चमेंजी में 20 अक्तूबर को हुई मां-बेटे की मर्डर मिस्ट्री को एसआईटी ने सुलझा लिया है। 32 वर्षीय नरेश ने उर्मिला और उसके 9 वर्षीय बेटे सक्षम को मौत के घाट उतार दिया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। रविवार दोपहर बाद जिला मुख्यालय नाहन में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि महिला और आरोपी नरेश के बीच अवैध संबंध थे।
करीब एक साल पहले दोनों के बीच यह संबंध खत्म हो चुके थे। पुलिस जांच में यह सामने आया कि वर्तमान में महिला के संबंध आरोपी नरेश के छोटे भाई के साथ थे। इससे खफा होकर नरेश ने इस अपराध को अंजाम दिया। आरोपी ने मृतका के 9 वर्षीय बेटे की केवल इस वजह से हत्या कर दी कि कहीं वह उसके जुर्म का खुलासा न कर दे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि सीडीआर के मुताबिक पीड़िता और आरोपी के छोटे भाई के बीच 1 जनवरी से इस साल 969 बार फोन पर बातचीत हुई। जांच में आरोपी के छोटे भाई की संलिप्तता नहीं पाई गई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी का घर महिला के घर से महज 10 मिनट की ही दूरी पर था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





