घटनास्थल के आसपास लोगों की मोबाइल लोकेशन भी की जा रही ट्रेस
HNN / पच्छाद
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की चमेंजी पंचायत में 1 सप्ताह पूर्व हुए डबल मर्डर केस में सिरमौर पुलिस चमेंजी के आसपास की पंचायतों में भी छानबीन कर रही है। वीरवार को जिला सिरमौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा के नेतृत्व में पुलिस थाना पच्छाद व पुलिस चौकी नारग की टीम ने चमेंजी पंचायत के अतिरिक्त वासनी तथा नारग पंचायत के लोगों से भी पूछताछ की।
इसके साथ ही 20 अक्तूबर को हुए मां-बेटे की हत्या की छानबीन के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों के मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस कर रही है, ताकि कोई जानकारी हासिल हो सके। मगर एक सप्ताह बाद भी सिरमौर पुलिस के हाथ खाली हैं। वही जब तक फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक पुलिस पूछताछ और जांच-पड़ताल से ही मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही हैं।
मां-बेटे की हत्या के इस मर्डर मामले को सुलझाने के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है। इस एसआईटी में 12 कर्मचारियों व अधिकारियों को शामिल किया गया है, जोकि मामले की गहनता से छानबीन कर रहे हैं। मगर 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं, मृतक उर्मिला के मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न लगाना भी शुरू कर दिया है कि आखिर क्यों पुलिस मामले में अभी तक ना कोई सुराग जुटा पाई और ना ही कोई गिरफ्तारी कर पाई है।
अब यह डबल मर्डर पच्छाद पुलिस के लिए अनसुलझी पहली बनकर रह गया है। जिला सिरमौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने बताया कि चमेंजी पंचायत के साथ-साथ आसपास पंचायतों में भी लोगों से मां-बेटे की हत्या के बारे में पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके।