हिमाचल प्रदेश सरकार की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना से चंबा की आरती देवी ने सफलता हासिल की। उन्हें ई-टैक्सी की खरीद पर 6.97 लाख रुपये का अनुदान मिला और अब वे प्रतिमाह 52 हजार रुपये कमा रही हैं।
चंबा
ई-टैक्सी से मिली नई राह
राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत चंबा जिला मुख्यालय की निवासी आरती देवी ने ई-टैक्सी खरीदी। सरकार की ओर से उन्हें 6 लाख 97 हजार रुपये की सब्सिडी मिली। यह ई-टैक्सी वर्तमान में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में सेवाएं दे रही है। इससे उन्हें हर माह 52 हजार रुपये की स्थिर आय हो रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लाभार्थी ने जताया आभार
आरती देवी ने कहा कि यह योजना उनके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आई है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार जताया। उनके अनुसार ई-टैक्सी कम खर्च में अधिक आय का बेहतर जरिया बनी है।
जिला रोजगार अधिकारी की जानकारी
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत अनुदान और 40 प्रतिशत राशि बैंक लोन के रूप में उपलब्ध कराई जाती है। केवल 10 प्रतिशत राशि लाभार्थी को स्वयं वहन करनी पड़ती है। इन टैक्सियों को 4 से 5 वर्ष तक सरकारी विभागों के साथ अटैच किया जाता है, जिससे हर माह लगभग 50 हजार रुपये की आय होती है।
जिला स्तर पर प्रगति
चंबा जिले में अब तक 21 में से 14 लाभार्थी ई-टैक्सी खरीद चुके हैं। सरकार द्वारा इन पर लगभग एक करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा चुका है। शेष 7 लाभार्थियों की जांच प्रक्रिया जारी है। योजना से जुड़ी जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय, चंबा से संपर्क कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





