HNN/ चंबा
चंबा के ऐतिहासिक चौगान को 3 जनवरी से विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए बंद कर दिया जाएगा। जिला दंडाधिकारी डीसी राणा ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला मुख्यालय स्थित चौगान नंबर-1 को सर्दियों के मौसम के दौरान आगामी आदेशों तक बंद रखा जायेगा।
प्रशासन के इस आदेश के बाद चौगान में किसी भी तरह की गतिविधियां आयोजित नहीं हो पाएगी। गौरतलब है कि चौगान को हर साल सर्दियों के मौसम के दौरान हर तरह की गतिविधि के लिए बंद रखा जाता है ताकि चौगान का रखरखाव सुनिश्चित हो सके और इसे फिर से हरा-भरा बनाया जा सके। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उल्लंघन की अवस्था में नियमों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





