HNN/ मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस दौरान यहां चंडीगढ़-मंडी बाईपास फोर लेन की नवनिर्मित सुरंग का एक बड़ा हिस्सा धंस गया जिससे यहां निर्माण कार्य में जुटे 50 मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
जानकारी अनुसार, मंडी जिले में चंडीगढ़-मंडी बाइपास फोर लेन की सुरंग का निर्माण कार्य जारी है। आधी रात को जब पचास मजदूर कार्य में जुटे हुए थे तो वह अपनी शिफ्ट पूरी करने के बाद बाहर निकल आये तभी थोड़ी देर बाद सुरंग का एक बड़ा हिस्सा धंस गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हालांकि सुरंग के अंदर कोई मजदूर ना होने के कारण किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है परंतु इससे मजदूरों में अफरा-तफरी मची हुई है। एसडीएम रितिका जिंदल का कहना है कि टनल का हिस्सा धंसने से कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





