लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चंडीगढ़ नाइट क्लब के बाहर धमाके, दो अज्ञात बाइकसवारों ने फेंके विस्फोटक

Published ByShailesh Saini Date Nov 26, 2024

सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लबों की ओर फेंके विस्फोटक, जांच में जुटी पुलिस औ

HNN News चंडीगढ़

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लबों के बाहर धमाका हुआ। संदिग्ध हमलावरों ने सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लबों की ओर विस्फोटक फेंके। पहले बताया जा रहा था कि जिस क्लब को निशाना बनाकर विस्फोटक फेंका गया, वह क्लब रैपर बादशाह का था, लेकिन पुलिस ने इससे अब इनकार कर दिया है।

कहा जा रहा है कि दो अज्ञात बाइकसवारों ने संदिग्ध विस्फोटक फेंके। संदिग्धों ने मंगलवार तड़के चार बजे के आसपास ये हमला किया। बताया जा रहा है कि ये बहुत ही कम क्षमता का ब्लास्ट था। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस ने घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841