HNN/बिलासपुर
घुमारवीं में एक ट्रक चालक की मौत हो गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान आकाश सन्नी (38) निवासी बाग, बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है।
पुलिस ने शव की जांच की और फोटोग्राफी कराई। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए और उसके पास कोई अन्य सामान नहीं था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मृतक के भाई विनोद कुमार ने बताया कि आकाश ट्रक चालक था और घुमारवीं में एक महिला के साथ में ट्रक चालक व लिव इन रिलेशन में रहता था। महिला ने पुलिस को बताया कि आकाश सन्नी की तबीयत खराब हो गई थी और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





