लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस


घुमारवीं / घुमारवीं की टिहरा पंचायत में जमीनी विवाद ने ली महिला की जान, फोरलेन जाम कर जताया रोष

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

घुमारवीं : ग्राम पंचायत मल्यावर के टिहरा गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद के दौरान जेसीबी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला को जानबूझकर मारा गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन मार्ग को जाम कर दिया।

घुमारवीं

जमीनी विवाद बना जानलेवा, महिला की मौके पर मौत
गुरुवार दोपहर गांव टिहरा में लंबे समय से चल रहे जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष द्वारा जमीन पर जेसीबी मंगवाकर कार्य शुरू करवाया गया। इसी दौरान रोशनी देवी पत्नी रतन चंद, निवासी गांव टिहरा, मौके पर पहुंचीं और जेसीबी की चपेट में आ गईं। परिजनों के अनुसार महिला पर जानबूझकर हमला किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बेटे ने लगाए गंभीर आरोप, अस्पताल में किया हंगामा
मृतका के बेटे का आरोप है कि उनकी मां को जेसीबी की बकेट से जानबूझकर गिराया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन उन्हें सिविल अस्पताल घुमारवीं लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल में तनाव और नाराजगी का माहौल पैदा हो गया।

शव उठाने से इनकार, फोरलेन मार्ग पर जाम
गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने महिला की मौत के बाद कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन को टीहरा के समीप देर शाम जाम कर दिया। पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए बल तैनात करना पड़ा। प्रदर्शनकारी दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे और शव को उठाने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की
घुमारवीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]