HNN/ हमीरपुर
हमीरपुर के वार्ड नंबर तीन प्रतापनगर में चोरों ने एक घर से लाखों के गहनों सहित एटीएम और आधार कार्ड पर हाथ साफ कर लिया। चोरों ने इस वारदात को अंजाम तक तब दिया जब परिवार के सदस्य मकान की छत पर धूप सेक रहे थे। इस दौरान घर के आसपास कुछ फेरीवाले घूम रहे थे।
जब महिला ने कमरे में जाकर अलमारी खोली तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसने देखा कि अलमारी के अंदर से मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, दो टॉपस, सोने की चेन और लोकेट, आधार कार्ड, एटीएम और वोटर कार्ड गायब था। जिसके बाद उसने इस बात की जानकारी अपने पति विवेक शर्मा को दी जो कि हमीरपुर जिला मुख्यालय में एक सरकारी विभाग में सेवारत है।
लिहाजा महिला के पति ने पुलिस थाना हमीरपुर में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। उधर, महिला का आरोप है कि शायद घर के आस-पास घूमने वाले फेरी वालों ने ही उनके घर से आभूषण चोरी किये हैं जिनकी कीमत 4 लाख के करीब बताई जा रही है। उधर, एसएचओ सदर निर्मल सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी की शिकायत मिली है। बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है।