HNN/ काँगड़ा
पुलिस थाना डमटाल के तहत पुलिस व जिला नारोकोटिक सेल की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान टीम ने एक घर में दबिश देकर 14.10 ग्राम हेरोइन सहित करण लोधी सुपुत्र मोहन लाल निवासी गन्ना पिंड तहसील फीलौर जिला जालंधर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार पुलिस व जिला नारोकोटिक सेल की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि अजय कुमार उर्फ़ खिदू निवासी छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा घर पर नशे का कारोबार करता है। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर जाकर घर की तलाशी ली तो 14.10 ग्राम चिट्टा और छोटी डिजिटल तोल मशीन बरामद हुई।
पुलिस द्वारा जब छानबीन की गई तो पता चला कि उक्त आरोपी का असली नाम करण लोधी है जोकि अलग पहचान के साथ छन्नी में रह रहा था। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ थाना डमटाल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।