HNN / मनाली
मनाली में चोरों ने एक घर में घुसकर देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस को जब चोरी की शिकायत मिली तो उन्होंने कुछ ही घंटों में चोर को पकड़ लिया और उसके कब्जे से नकदी भी बरामद कर ली है। जानकारी के अनुसार अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने किसी काम से बाहर गया हुआ था।
शाम करीब 7:00 बजे जब वह अपने क्वार्टर आया तो उसने देखा कि घर के दरवाजे टूटे हुए थे और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। इतना ही नहीं अलमारी में रखी नकदी भी गायब थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान अंकित के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया सामान और नकदी भी बरामद कर ली है। उधर, पुलिस उपाधीक्षक मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।