लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

घर में करता था नशे का काला कारोबार, पुलिस ने अचानक दी दबिश…

PRIYANKA THAKUR | Dec 16, 2021 at 2:36 pm

HNN / हमीरपुर

हमीरपुर पुलिस नशे का कारोबार करने वालों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति घर में नशे का काला कारोबार करता है।

इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राजकुमार पुत्र दीनानाथ गांव रूड़ान के घर में दबिश दी। इस दौरान पुलिस को एक कमरे से टेबल के नीचे लिफाफे में कुछ दिखाई दिया। जब पुलिस ने लिफाफे को खोला तो उसमें चरस पाई गई और जब उसे तोला गया तो वह 203 ग्राम पाई गई।

इसके बाद पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी जगपाल ने की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841