लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

घर पर गिरी आसमानी बिजली, दीवारों में आई दरारें तो बिजली के उपकरण हुए खराब…

SAPNA THAKUR | 24 अक्तूबर 2021 at 3:33 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना

उपमंडल अम्ब की सूरी पंचायत के पलोह गांव में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला है। यहां मौसम ने एकाएक करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई। गर्जना के साथ ही पवन कुमार निवासी पलोह के घर पर बिजली गिर गई जिससे दीवारों में दरारे आ गई।

इतना ही नहीं आसमानी बिजली गिरने से बिजली के उपकरण टीवी, फ्रिज, पंखे, लाइटें आदि जल गए। वही बिजली गिरने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों में भी हड़कंप मच गया तथा वह बाहर की ओर भागे। हालांकि गनीमत यह रही कि इससे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हालांकि पीड़ित परिवार के बिजली के उपकरण खराब हो गए हैं जिससे उन्हें लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। उधर, तहसीलदार अम्ब अनिल कुमार ने बताया कि नुक्सान का आकलन कर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें