HNN/ पांवटा
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 में चोरी की वारदात पेश आई है। यहां एक शातिर ने घर के बाहर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर लिया। वही सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह वारदात कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विजय कुमार निवासी वार्ड नंबर 10 कृपाल शीला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने अपनी बाइक (HP17A-0302) को घर के बाहर खड़ा किया था। थोड़ी देर बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो वहां से बाइक गायब थी। जिसके बाद वह तुरंत पुलिस थाना पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और गुरुद्वारा कृपाल शीला में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति बाइक चुराकर कृपाल शीला के आगे से जाते हुए गोविंदघाट बैरियर की तरफ जाता दिखाई दिया। डीएसपी रमा कांत ठाकुर ने पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




