लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ग्राम पंचायत मझेठली में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

SAPNA THAKUR | 9 मार्च 2022 at 11:59 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ धर्मशाला 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांगड़ा स्थित धर्मशाला की सचिव विजय लक्ष्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत मझेठली, प्रखंड नगरोटा बगवां में लोगों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सचिव विजय लक्ष्मी ने धर्मशाला खंड के पंचायती राज के प्रतिनिधियों को निःशुल्क कानूनी सहायता, मध्यस्थता, लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, कोविड डेथ में मुआवजा स्कीम, प्री लिटिगेशन मध्यस्थता, नालसा मोबाइल एप, नालसा(विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आपदा पीड़ितों को कानूनी सेवाएं)स्कीम तथा वूमेन हेल्पलाइन स्कीम टोल फ्री नम्बर 181 आदि के बारे मेें बताया तथा अपनी पंचायत में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया तथा उनसे जुड़ी समस्याओं के बारे में बातचीत की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला कल्याण अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा उन्होंने लोगों को हिमाचल सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। अधिवक्ता वीके पराशर ने विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित लोगों को घरेलू हिंसा का संरक्षण अधिनियम 2005, कन्या भ्रूण हत्या तथा कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न अधिनियम के बारे में अवगत करवाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]