लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ग्राम पंचायत कालाअंब में बैठक के दौरान महिला पंचायत प्रधान पर किया हमला

SAPNA THAKUR | Jun 25, 2022 at 9:40 pm

HNN/ कालाअंब

ग्राम पंचायत कालाअंब में बैठक के दौरान महिला पंचायत प्रधान व उपप्रधान समेत वार्ड सदस्य के बीच मारपीट का मामला सामने आया है जिसके बाद दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत जहां पुलिस थाना कालाअंब में सौंपी हैं तो वहीं एसपी सिरमौर को भी मामले से अवगत करवाया गया है।

पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है। उधर देर शाम महिला पंचायत प्रधान का मेडिकल डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में करवाया गया है। ग्राम पंचायत कालाअंब की प्रधान रेखा चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत घर में बैठक चल रही थी कि इस दौरान उपप्रधान व वार्ड सदस्य ने उन पर हमला बोल दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि उपप्रधान वार्ड सदस्य द्वारा उनके साथ मारपीट करते हुए अश्लील हरकतें की गयी है, जिसके संबंध में एक लिखित शिकायत पुलिस थाना कालाअंब समेत एसपी सिरमौर को भी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि वह कांग्रेस समर्थित है जबकि हमला करने वाले उपप्रधान व वार्ड सदस्य भाजपा समर्थित हैं जिसके चलते उनको लगातार तंग किया जा रहा है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841