लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान : 248 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित, स्वच्छता की ली शपथ

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
16 सितंबर, 2024 at 2:47 pm

HNN/हमीरपुर

हिमाचल के हमीरपुर जिले में स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत रविवार को सभी 248 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। इस दौरान स्वच्छता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई और स्वच्छता की शपथ ली गई। ग्राम सभा में स्वच्छता से संबंधित कार्यों के शेल्फ भी मंजूर किए गए। कई ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान भी चलाया गया। ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए रणनीति भी बनाई गई।

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने कहा कि दो अक्तूबर तक आयोजित किए जा रहे स्वच्छता ही सेवा-2024 के दौरान व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा और आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। परियोजना अधिकारी ने कहा कि रविवार को जिले की सभी 248 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। ग्राम सभा के एजेंडे और अन्य गतिविधियों के संबंध में पंचायत जनप्रतिनिधियों को पहले ही विस्तृत जानकारी दे दी गई थी तथा उनसे स्वच्छता ही सेवा-2024 में सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है।

जल शक्ति विभाग ने भी रविवार को स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान विभाग के कार्यालय परिसरों, विभिन्न पेयजल योजनाओं के जलस्रोतों, पंप हाउसों और टैंकों की सफाई की गई।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841