लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गेयटी थियेटर में इस दिन आयोजित होगी जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता…..

PARUL | Feb 1, 2024 at 1:54 pm

HNN/शिमला

राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में 13 और 14 फरवरी को जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा द्वारा यह जानकारी दी गई है।

उन्होंने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए जिला शिमला के सभी पंजीकृत और अपंजीकृत, शिक्षण संस्थानों के लोक नृत्य दल, पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र दल नौ फरवरी तक जिला भाषा अधिकारी शिमला के कार्यालय संस्कृति भवन में ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि लोक नृत्य दलों में नर्तकों की संख्या कम से कम 16 और 22 से अधिक नहीं होनी चाहिए। वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में 8 से 12 कलाकार भाग ले सकेंगे। लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रदर्शन अवधि 10 से 12 मिनट होगी और लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता की 8 से 10 मिनट रहेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841