1 घंटे में तैयार होते हैं 5 हज़ार प्रसाद के पैकेट
HNN/नाहन
नाहन के प्रमुख शक्तिपीठ मां कालीस्थान मंदिर में अब हाइजीन यानी पूरी तरह से सुरक्षित माता का प्रसाद निशुल्क दिया जाता है। मिश्री के इस प्रसाद को लेकर मां के एक अनजान श्रद्धालुओं के द्वारा गुप्त रूप से प्रसाद पैकिंग की मशीन भेंट की गई है। मशीन की कीमत करीब पौने दो लाख आंकी गई है। इस मशीन का संचालन श्री कालीस्थान मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा किया जाता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बड़ी बात तो यह है कि यह मशीन 1 घंटे में 5 हज़ार प्रसाद की पैकेट तैयार करती है। इस प्रसाद का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बंद पैकेट में होने के कारण यह अति शुद्ध माना गया है। यही नहीं खुले प्रसाद को भेंट करने पर जहां भोग का अनादर होता था।
वहीं अब यह पूरी तरह से शुद्ध माना जाता है। मशीन का रॉमैटेरियल मंदिर समिति के द्वारा वहन किया जाता है। और माथा टेकने के पश्चात पुजारी के द्वारा फल-फूल के साथ विशेष रूप से अभिमंत्रित मां का मुख्य प्रसाद बंद पैकेट में निशुल्क दिया जाता है।
इन सभी बेहतर इंतजामों को लेकर बनाई गई प्रबंधन समिति बगैर किसी निजी हितों के काम करती है। यही वजह है कि अब खास तौर से नवरात्रों के दिनों में दूर-दराज क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से निशुल्क जलपान आदि की व्यवस्था भी की गई है। खबर की पुष्टि श्री कालीस्थान प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता के द्वारा की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





