लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गिरी पार भजौन के लापता युवक की पंजाब में मिली डेड बॉडी

Shailesh Saini | 18 सितंबर 2024 at 7:45 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्राथमिक जांच में मौत का कारण नशे की ओवरडोज़,लौंगी पुलिस ने शिनाख्त न होने पर किया अंतिम संस्कार, अभी तक दो गिरफ्तार

HNN News पांवटा

नौ सितंबर से लापता चल रहे पांवटा विधानसभा क्षेत्र के गिरिपार भजौन निवासी 21 वर्षीय युवक रोहित चौहान पंजाब में सड़क के किनारे डेड बॉडी मिली है । शुरुआत में मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी लिहाजा पुलिस के द्वारा लावारिस के तौर पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था । जांच के बाद मृतक युवक की पहचान और अन्य जानकारी भी पुलिस को मिल चुकी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में बिलासपुर की एक लडक़ी व कुल्लू के एक युवक सहित पंजाब के कुछ लडक़ों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई है। शुरुआती जांच में मामला नशे की ओवरडोज़ का बताया जा रहा है।

पंजाब की बलौंगी पुलिस ने फिलहाल गैर इरादत्तन हत्या का मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।

बता दें कि पंजाब पुलिस ने नौ सितंबर को एक अज्ञात शव बरामद किया था, लेकिन पांच दिन तक उसकी शिनाख्त न हो पाने के कारण 14 सितंबर को अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

प्राथमिक पुलिस जांच में पता चला कि दोस्तों ने ही रोहित की मौत की घटना को छिपाने की साजिश रची थी। शव को सडक़ पर फेंकने व घटना को छिपाने के जुर्म में दोस्तों पर मामला दर्ज हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित चंडीगढ़ में एक होटल में काम करता था। परिजनों से संपर्क न होने पर 11 सितंबर को रोहित की गुमशुदगी की रिपोर्ट पांवटा साहिब के पुरुवाला थाना में दर्ज करवाई गई थी। पुरुवाला पुलिस ने रोहित की कॉल डिटेल का पता लगाकर जांच शुरू की थी, जिससे पता चला था कि उसने आखिरी कॉल कुल्लू के आनी क्षेत्र के एक युवक को की थी।

कॉल डिटेल के आधार पर जॉच को आगे बढ़ाया गया। क्षेत्र के युवक की पुलिस ने तलाश शुरू की तो उसका फोन स्विच ऑफ पाया गया।
पुलिस ने जांच की दिशा बदलते हुए युवक के परिजनों को सर्विलांस पर लिया, जिससे अंतत: उसे पकडऩे में सफलता मिली। पकड़े गए युवक ने खुलासा किया कि वह पंजाब के बलौंगी गांव में एक लडक़ी से मिलने गए थे।

लडक़ी को हिरासत में लेने के बाद पुरुवाला पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहायता से जांच को आगे बढ़ाया है। बहरहाल अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है। जिसके बाद अन्य धाराएं भी लगाई जा सकती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]