HNN / पावंटा साहिब
गिरी नदी में अवैध खनन को लेकर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसी कड़ी में रविवार को पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति की शिकायत पर गिरी नदी में दबिश दी और इस दौरान मौके से 37 वाहनों को पकड़ा। इनमें कुछ वाहन ऐसे भी थे, जो अवैध बजरी लेकर वहां से जा रहे थे।
पुलिस ने मौके पर 37 वाहनों के चालान कर 3,10,000 रुपए जुर्माना वसूला। पुलिस की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। उधर, डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि उन्होंने पावंटा साहिब में कार्यभार संभालते ही कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पिछले 7 दिनों में दर्जनों अवैध शराब मामलों पर कार्यवाही की गई है, तो वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्यवाही हुई है। उन्होंने कहा कि नदियों को तहस-नहस करने वाले रेत-बजरी माफियाओं सहित सड़कों पर नियम के विरुद्ध दौड़ रहे टिप्पर चालकों पर कार्यवाही हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




