भारी बारिश से सिरमौर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, बनोग-सुरला सहित कई मार्ग अवरुद्ध, डीसी ने दी यह हिदायत
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:
जिला सिरमौर में रविवार को मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया, जिससे गिरि नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया और जटोन बैराज के फ्लड गेट दो बार खोलने पड़े। भारी बारिश के चलते नाहन डिवीजन की कई महत्वपूर्ण सड़कें भी भूस्खलन के कारण बंद हो गईं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लगातार छह से सात घंटे की झमाझम बारिश के कारण गिरि नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जटोन बैराज प्रबंधन को रविवार सुबह दो बार फ्लड गेट खोलने पड़े। बैराज पर तैनात दिनेश कुमार ने सुबह 5 बजकर 20 मिनट और 5 बजकर 28 मिनट पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को इसकी सूचना दी।
पहले गेट नंबर 4 और फिर गेट नंबर 3 और 4 से पानी छोड़ा गया, जिसके बाद नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गई।
उधर, भारी बारिश के कारण नाहन डिवीजन की कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं।
लोक निर्माण विभाग नाहन डिवीजन के अधीक्षण अभियंता आलोक जवनेजा ने बताया कि बनोग, सुरला, रामा धौन, बनेठी बागथन पीडब्ल्यूडी रोड, ददाहू बेचड़बाग रोड और कमलाहड रोड पर भूस्खलन हुआ है, जिससे इन मार्गों पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।
उन्होंने कहा कि सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनरी और कर्मचारियों को भेज दिया गया है और दोपहर बाद तक सभी बंद सड़कों को खुलवा दिया जाएगा।
डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने लोगों से नदी-नालों के आसपास न जाने और सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधानों और गैर सरकारी संगठनों से भी लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया है।
फिलहाल जिले में जानहानि की कोई खबर नहीं है, लेकिन भारी बारिश से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





