HNN/ नाहन
सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में माघी का त्योहार बीते कल बुधवार को ही आरंभ हो चुका है। हाटी क्षेत्र में यह त्योहार 4 दिनों तक बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। मकर सक्रांति के इस त्योहार पर सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में बीते कल करीब 8000 से अधिक बकरे काटे गए और आज गुरुवार को हाटी क्षेत्र में करीब 30,000 से अधिक बकरे काटे जाएंगे। माघी का त्योहार हाटी क्षेत्र का सबसे बड़ा तथा धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार है।
जिसमें हर साल इस त्योहार पर हजारों बकरों को काटा जाता है। इस माघी के त्योहार में हर साल काटे जाने वाले बकरों की कीमत करीब करोड़ों में आंकी जाती है। मकर सक्रांति का यह त्योहार हाटी क्षेत्र के शिलाई, राजगढ़, हरिपुरधार, नौहराधार, कमरउ ,संगडा़ह और रोनहाट के साथ-साथ पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और शिमला में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस त्योहार पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। इस मकर सक्रांति के त्योहार में लोग तरह-तरह के पहाड़ी व्यंजन बनाकर महाकाली की पूजा करते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





