HNN / शिलाई
जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में देर शाम एक घर में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार सतौन निवासी वीरेंद्र जो सेवानिवृत्त अध्यापक है, उन्होंने बताया कि कल सुबह से ही उनके गांव में बिजली नहीं थी। जिसके चलते वह शाम को बाजार निकल गए।
जैसे ही वह बाजार से वापिस आए और अपने घर का दरवाजा खोला तो अंदर धूंआ ही धूंआ हो रहा था, आग लगी हुई थी। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया और सभी आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वीरेंद्र ने बताया कि उनके स्टोर में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसकी वजह से चिंगारी स्टोर में रखे सामान पर गिर गई तथा आग की लपटे उठने लगी। इस अग्निकांड से उन्हें लाखों का नुक्सान हुआ है। उधर, सतौन सर्कल के पटवारी शांति चौहान ने बताया कि घर में आग लगने की सूचना उन्हें मिली है। आज मौके पर जाकर नुक्सान की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जायेगी और परिवार को उचित मुआवजा दिया जायेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group