लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गिरिपार क्षेत्र के। टिंकू जिंटा दुनिया को कर गए अलविदा

Published ByShailesh Saini Date Sep 7, 2024

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के मीडिया को ऑर्डिनेटर थे टिंकू जिंटा ,इलाके में शोक की लहर

HNN News श्री रेणुका जी हरिपुरधार

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के निजी मीडिया कॉ-आर्डिनेटर टिंकू जिंटा का निधन हो गया है। पिंकू की मौत की खबर के बाद गिरिपार खासकर शिलाई इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त नकारी के अनुसार टिंकू जिंटा बीती रात हरिपुरधार में पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गए. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। ये घटना हरिपुरधार में हेलीपैड के समीप की बताई जा रही है। वहीं स्थानीय पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच में भी जुट गई है ।

दिवंगत टिंकू बेहद ही मिलनसार स्वभाव के थे। जबकि इससे पूर्व में वे जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज भी रह चुके हैं।

टिंकू जिंटा गिरिपार के लाधी क्षेत्र के जरवा के रहने वाले थे। उनके निधन से सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस घटना से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान एपीएमसी के अध्यक्ष सीताराम सहित जिला के तमाम कांग्रेसी नेताओं व स्थानीय लोगों के द्वारा मृतक के प्रति गहरा शोक व संवेदनाएँ व्यक्त की गई हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841