HNN / बिलासपुर
घुमारवीं के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 50 ग्राम चरस की खेप बरामद की है। आरोपी की पहचान विपिन कुमार पुत्र स्वर्गीय बलदेव राज निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम कोठी टोबका के समीप गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को पैदल आते हुए देखा।
जैसे ही व्यक्ति ने पुलिस को देखा वह वहीं से पीछे मुड़ गया और भागने लगा। व्यक्ति को भागता देख पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चरस की खेप बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।