लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गश्त के दौरान पुलिस के हाथ लगी सफलता, दो युवक गिरफ्तार

PRIYANKA THAKUR | Nov 11, 2021 at 1:57 pm

HNN / बिलासपुर

जिला बिलासपुर के बरमाना में पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों के कब्जे से नशे की खेप बरामद की है। आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय शशी व 27 वर्षीय विकास के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बरमाणा प्रभारी यशवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम गश्त पर थी।

इस दौरान पुलिस को देर रात सुनसान सड़क पर एक गाड़ी दिखाई दी जिसमें 2 लोग सवार थे। जब पुलिस ने गाड़ी के पास जाकर युवकों से पूछताछ की तो दोनों युवक पुलिस को देख कर घबरा गए। युवकों को घबराता देख पुलिस को उनकी गतिविधियों पर नहीं हुआ और उनकी तलाशी ली।

तलाशी के दौरान गाड़ी से 34.51 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841