लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गश्त के दौरान चिट्टे सहित गिरफ्तार किए दो युवक

PARUL | Nov 1, 2023 at 10:42 am

HNN/बिलासपुर

जिला बिलासपुर में मानवा के पास पुलिस थाना सदर की टीम ने दो युवकों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 3.05 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों की पहचान पवन कुमार और अनिल कुमार निवासी गांव नौणी डाकघर कोठीपुरा तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान जब वह मुक्तिधाम मानवा के पास पहुंचे तो वहां पर एक कार खड़ी थी। जिसमें दो युवक सवार थे। पुलिस को सामने देख दोनों युवक घबरा गए। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को दोनों युवकों से 3.05 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार किया। डीएसपी मदन धीमान द्वारा मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841