पालमपुर
शव की पहचान पिंकी देवी के रूप में हुई, आरोपी मोंटू पर बना रही थी शादी या पैसे का दबाव
हत्या के बाद शव गलू लंघा के जंगल में फेंका गया
पालमपुर के समीप गलू लंघा जंगल में प्रवासी महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान पिंकी देवी पत्नी दिनेश तुरी, निवासी झारखंड के थाना नावाडीह पैंक वोकार के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ समय से भवारना क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी कर रही थी। दस अप्रैल को उसके लापता होने की शिकायत उसके परिजनों ने थाना भवारना में दी थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हत्या के लिए रची गई थी साजिश, सिर पर किया गया था हमला
गत सोमवार को गलू लंघा के जंगल में महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी थी। पोस्टमार्टम में महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले, जिससे स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर मोंटू कुमार (28), निवासी चंपारण, बिहार को दिल्ली से गिरफ्तार किया। मोंटू अपनी सास के मकान में छिपा हुआ था।
मोटिव बना अवैध संबंध, दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए
पूछताछ में सामने आया कि पिंकी देवी और मोंटू कुमार के बीच अवैध संबंध थे। महिला मोंटू पर शादी करने या आर्थिक सहायता देने का दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर मोंटू ने अपने साथी छोटे लाल (28) व मोती लाल (40), दोनों निवासी मधुबनी, बिहार के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। दस अप्रैल को मोंटू ने पिंकी को बहाने से बाइक पर बंदला क्षेत्र लाया, जहां जंगल में लोहे की रॉड से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने छोटे लाल व मोती लाल को राजपुर टांडा से गिरफ्तार किया है।
डीएसपी ने की पुष्टि
डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या प्रेम प्रसंग व दबाव के कारण की गई है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group