लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गला रेतकर हत्या करने के मामले में आरोपी पत्नी व पड़ोसी को इतने दिन की न्यायिक हिरासत…

PARUL | Jan 1, 2024 at 11:12 am

HNN/कांगड़ा

जिला काँगड़ा में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी देहरा ने गांव दोदरु में गला रेतकर हत्या करने के मामले में आरोपी पत्नी व पड़ोसी को 11 दिन की न्यायिक हिरासत पर 9 जनवरी तक भेज दिया गया है। इस मामले में ट्रक चालक गुरदयाल की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई थी।

जानकारी के मुताबिक, 25 नवंबर को ट्रक चालक गुरदयाल की गला रेतकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया था। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा था। पुलिस की जांच के दौरान इस मामले में मृतक ट्रक चालक की पत्नी सुनीता देवी और पड़ोसी निवेश कुमार उर्फ प्रिंस संलिप्त पाए गए थे।

जिसके बाद पुलिस थाना खुंडियां में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। यहां से उन्हें 11 दिन की न्यायिक हिरासत पर नौ जनवरी तक भेज दिया गया है। डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने खबर की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841